
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां छोटे से विवाद के चलते फायरिंग कर दी गई और मौके पर हड़कंप का माहौल छा गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची बता दे कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपित पहले भी स्मैक और फायरिंग के चलते गिरफ्तार हुआ था बीते मंगलवार की शाम को रमपुरा के कटोरी मंदिर के निकट एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। इस मौके पर भगदड़ मच गई और मौके पर पुलिस पहुंच गई।
तहरीर के दौरान रमपुरा वार्ड नंबर 23 निवासी दीना पुत्र पातीराम ने कहा कि उसका भतीजा 2 साल का है जो की छत पर खेल रहा था इस दौरान रास्ते से निकल रहे रमपुरा निवासी सोनू कोली की कार पर एक छोटा सा पत्थर गिर गया। इस पर सोनू कोली और उसके साथी कार से उतरे तथा सोनू का छोटा भाई भी धारदार हथियार लेकर आ गया और बच्चे को मारने के लिए यह लोग घर में आ गए। आरोपियों के डर से उन्होंने गेट बंद कर दिया तथा आरोपियो ने गेट ही तोड़ दिया और घर में आकर फायरिंग की। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है तथा पुलिस मामले में जांच कर रही है।
