
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां बच्चे को रात में सोते वक्त सांप ने डस लिया और परिजन उसे अस्पताल में जाने के बजाय नीम हकीम के पास लेकर गए। इसके बाद सितारगंज अस्पताल उसे ले जाया गया और वहां से बच्चे को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक सितारगंज निवासी हरेंद्र परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में कमरे के फर्श पर सोया था और साथ में उनका 13 साल का बेटा पारित कुमार भी था। रात को करीब 1:30 बजे उसे सांप ने डस लिया और जब बच्चे की चीख सुनकर घर वाले उठे तो उन्होंने सांप को कमरे से जाते हुए देखा मगर परिजन बच्चे को अस्पताल ना ले जाकर जहर उतारने का दावा करने वाले नीम हकीम के पास लेकर गए तभी पारित के पेट में सुबह तेज दर्द होने लगा और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
