उत्तराखंड:- दुर्घटनाग्रस्त हुई गंगोत्री धाम से लौट रही बस…. महिला समेत 7 की मौत…. 28 घायल, सीएम ने जताया दुख

उत्तराखंड राज्य के गंगोत्री से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस गंगोत्री धाम से लौट रही थी तभी गंगनानी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें एक महिला समेत 7 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई व 28 तीर्थ यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है। बता दें कि बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई तथा एक पेड़ के सहारे रुकी। इसी स्थान पर कावड़ यात्रियों का ट्रक भी वर्ष 2010 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 27 कावड़ यात्रियों की मौत हुई थी और रविवार को जो बस पलटी है उसका चालान भी हुआ है बस की आरसी और परमिट सीज हुए हैं उसके बाद भी बस का संचालन हो रहा था।

जानकारी के मुताबिक तीर्थ यात्री गुजरात के रहने वाले हैं जो की 16 अगस्त को हरिद्वार से चार धाम यात्रा के लिए चले थे इसमें चालक, परिचालक समेत 35 तीर्थ यात्रा सवार थे और बस तेज रफ्तार होने के कारण खाई में गिर गई जिसमें 7 तीर्थ यात्रियों की जान जा चुकी है और बाकी घायल है। इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और प्रशासन को त्वरित राहत तथा बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।