पिथौरागढ़:- इस क्षेत्र में एक साथ दिखे तीन गुलदार….. ग्रामीणों में दहशत…. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में इन दिनों गुलदार ने काफी दहशत मचाई हुई है। बता दे कि उत्तराखंड के कई अन्य ग्रामीण इलाकों में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है खासकर गुलदार की चहलकदमी से लोग परेशान हैं। पिथौरागढ़ में गुलदार गांव में घुसकर मवेशियों को अपनाने निवाला बना रहा है। जिला मुख्यालय से सटे गांव में एक बार फिर गुलदार धमकने लगे हैं। दिगतोली गांव में पहले ही गुलदार सक्रिय हैं और अब कुसौली गांव में एक साथ तीन गुलदार दिखाई दिए जिससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों को तीन गुलदार खेतों में टहलते दिखे जिससे गांव में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही गांव में वन विभाग की टीम पहुंची और माइक के जरिए लोगों को सतर्क किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक साथ तीन गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं और ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।