उत्तराखंड:- भूस्खलन की चपेट में आया लैंसडौन-कोटद्वार को जोड़ने वाला मार्ग….. क्षेत्रीय जनता के सामने खड़ी हुई समस्याएं

उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कें भूस्खलन की चपेट में आ चुकी हैं। ऐसा ही हाल पर्यटन नगरी लैंसडौन का भी है। बता दें कि लैंसडौन को कोटद्वार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क भू- धंसाव के कारण अवरुद्ध हो चुकी है। मार्ग का एक हिस्सा मुख्य सड़क से 1 मीटर से नीचे बैठ चुका है और जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता को यातायात की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लैंसडौन से 8 किलोमीटर दूर जदला ग्राम के निकट मुख्य मार्ग में भूस्खलन के चलते निरंतर सड़क का हिस्सा नीचे बैठ रहा है और इस मार्ग में लोनवि की ओर से मिट्टी भरे जाने के बावजूद सड़क पर यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो लोगों को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों समेत अन्य वाहनों को लैंसडौन से यात्रा के लिए गुमखाल होकर अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ी और इससे उन्हें 6 किलोमीटर का अतिरिक्त समय लगा। लोगों द्वारा अपील की जा रही है कि जल्दी सड़क की मरम्मत करें अन्यथा स्थानीय जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।