बागेश्वर:- 11 से अधिक सड़कों पर मलबा गिरने के कारण 15,000 से अधिक जनसंख्या हो रही है प्रभावित…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से बारिश का दौर जारी है और इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो रही हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है और भूस्खलन के कारण घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसी ही एक खबर बागेश्वर से सामने आई है जहां 11 से अधिक सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित है और लगभग 15,000 से अधिक जनसंख्या पर भी इससे प्रभाव पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली, पानी, संचार की समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके घरों के आसपास भूस्खलन होने से मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। सड़क पर मलबा आने से स्थानीय जनजीवन अस्त- व्यस्त चल रहा है और सड़क कटिंग का मलबा भी गांव में घुस रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।