उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां स्कूल में अचानक छात्राएं चीखने चिल्लाने लगती है और फिर बेहोश हो जाती हैं और ऐसा एक नहीं बल्कि 30 से अधिक छात्राओं के साथ हुआ। छात्राएं इस दौरान अजीबोगरीब हरकतें भी कर रही हैं। बता दें कि छात्राएं एक ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं जिनमें यह हरकतें स्वाभाविक हैं। डुंडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कमद की 30 से अधिक छात्राएं मास हिस्टीरिया की चपेट में है। छात्राएं ना सिर्फ अजीबोगरीब हरकतें करती हैं बल्कि बेहोश हो जाती हैं। स्कूल में इस तरह की घटनाएं बीते 1 सप्ताह से घट रही हैं। छात्राएं चिल्लाते हुए अजीब हरकतें करने लगी तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में पहुंची और छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों के अनुसार छात्राएं मास हिस्टीरिया की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग ने घर- घर जाकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। छात्राओं में यह मास हिस्टीरिया की समस्या है यह एक प्रकार का कन्वर्जन डिसऑर्डर या मानसिक स्थिति है इसमें भावनात्मक या मानसिक तनाव से प्रेरित शारीरिक लक्षण शामिल होते हैं तथा जिन छात्राओं में यह बीमारी है उन्हें उपचार व काउंसलिंग की जरूरत है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर