शाहजहांपुर तिलहर के बहादुरगंज की रहने वाली इशिता ने अपनी उत्तराखंड निवासी मां पर आरोप लगाया है कि मां ने उसे व उसके भाई- बहनों को जहर देकर मारने की कोशिश की। दरअसल हुआ यह कि इशिता शर्मा 1 दिसंबर को अपनी मां से मिलने उत्तराखंड आई थी तथा वापसी में उसकी मां रितिका शर्मा ने यह कहकर उसे मिठाई का डिब्बा दिया था कि उसमें प्रसाद है खा लेना। रात को 8:00 बजे के करीब इशिता शर्मा तिलहर बस का इंतजार कर रही थी तब इशिता शर्मा व उसके भाई आरव शर्मा तथा बहन आदिश्री शर्मा ने मां के दिए हुए लड्डू खाए लड्डू खाते ही तीनों को चक्कर आने लगे थोड़ी समझदारी दिखाते हुए इशिता ने अपने पिता मुकेश शर्मा व 112 पर कॉल डायल कर दी जिस वजह से उन तीनों को जल्द ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डॉक्टर ने बताया है कि अब वे तीनों खतरे से बाहर है। जांच के दौरान पता चला है कि रितिका शर्मा ने अपने तीनों बच्चों को जहर अपने पति के साथ चल रहे विवाद के कारण दिया था रितिका शर्मा से मुकेश शर्मा की शादी 2004 में हुई थी लेकिन अब उनके संबंध कुछ ठीक नहीं रहते जिस कारण रितिका शर्मा ने अपने बच्चों को जहर दिया इस मामले में पुलिस आगे पूछताछ कर रही हैं।