निमरा खान पुत्री रिजवान खान ने पुलिस में तहरीर दी है कि उसकी शादी की रात उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया उसने बताया कि उसका निकाह खजूरिया बिलासपुर रामपुर निवासी रावेज खान पुत्र जरीन खान से बीते 28 नवंबर को हुआ था। तथा निकाह की रात ससुराल पहुंचने के बाद निमरा के सास- ससुर, जेठ- जेठानी, ननद- ननदोई उससे दहेज के बारे में पूछने लगे।तथा उसे धमकाने लगे कि निमरा अपने मायके वालों को फोन करके ऐसी कार्रवाई कर ढाई लाख रुपए की धनराशि दहेज के तौर पर मांगे वरना रावेज खान उसे छोड़ देगा।
निमरा के मना करने के बाद उसके ननंद और जेठानी ने उसके साथ काफी मारपीट भी की तथा उसकी जेठानी शाइस्ता ने निमरा के सारे जेवर उतार लिए तथा निमरा के पति रावेज ने तीन तलाक कहकर उसे छोड़ दिया। तथा निमरा के भाई गुफरान और अनस उसे वहां से ले गए। निमरा के पुलिस में इस तरह से तहरीर देने पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मारपीट के बारे में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की।