अपने सैनिकों के लिए भारतीय सेना जल्द ही नई वर्दी पेश करेगी| यह वर्दी सैनिकों की सुविधा के अनुसार बनाई गई है| नई वर्दी थल सेना की मौजूदा कैमोफ्लेज वर्दी की जगह लेगी| 15 जनवरी 2021 को सेना दिवस परेड में नई वर्दी प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है|
जानिए नई वर्दी की खासियत-
(1) सेना द्वारा पेश की जा रही नई वर्दी कैमोफ्लेज वर्दी ‘डिजिटल डिसरपटिव’ पैटर्न पर आधारित होगी| बताया जा रहा है कि कई देशों के सैनिकों की वर्दीयो को ध्यान में रखकर इस नई वर्दी को तैयार किया गया है|
(2) आधिकारिक बयानों के आधार पर नई वर्दी अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसमों में आरामदायक होगी|
(3) नई वर्दी में ऐसे रंगों को शामिल किया गया है जो सैनिकों को छिपने में मदद करेंगे|
(5) नई वर्दी को सैनिकों के तैनाती के इलाकों की जलवायु और परिस्थितियों के आधार पर डिजाइन किया गया है|
बताते चलें कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के पास अलग-अलग मौकों पर पहनने के लिए अलग-अलग वर्दी का सेट होता है|