शुरुआती दौर में 7 राज्यों में जायडस कैडिला के कोरोना वायरस रोधी टीके जायकोव-डी का इस्तेमाल किया जाएगा| यह टीका पहला सुई रोधक टीका है| इस टीके की कुल तीन खुराक लगाई जाएंगी जिनमें 28 दिन का अंतराल रहेगा| भारतीय औषधि नियामक की ओर से इस टीके को 20 अगस्त को आपात उपयोग करने की अनुमति दी थी|
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 7 राज्यों को सलाह दी है कि जायडस कैडिला के टीके को उतारने के लिए ऐसे जिलों की पहचान करें जहां बड़ी संख्या में लोग कोरोना टीके की पहली खुराक से भी वंचित है| इन 7 राज्यों में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बंगाल शामिल है|
जायकोव-डी पहला ऐसा टीका है जिसे औषधि नियामक की ओर से 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए अनुमति दे दी गई है| लेकिन सरकार ने अभी तक इस टीके की मंजूरी वयस्कों को लगाने को ही दी है|