![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में भारी वर्षा के कारण अब लोगों की मौत भी होने लगी है। बता दे कि हरिद्वार के लक्सर से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां कोतवाली क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक युवक और किशोर की डूबकर मौत हो गई। युवक अपनी गाय बांधने गया था जबकि किशोर बकरी के लिए चारा लेने गया था। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। बुधवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी और इस बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़के पानी से लबालब भर गई तथा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे मे लक्सर निवासी अजय अपनी गाय बांधने के लिए गया था और उसका पैर फिसल गया तथा वह बगल में बह रहे नाले में जा गिरा। पानी का बहाव इतना अधिक था कि पानी उसे बहा ले गया और जब उसने शोर मचाया तो कुछ लोग वहां पर आए तथा लोगों ने उसे आगे जाकर रोका लेकिन अजय के पेट में पानी चले जाने के कारण वह संभल नहीं सका और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी 10 साल का बेटा अर्शलिल अपनी बकरियों के लिए पत्ते लेने गया था और जलभराव के कारण तालाब तथा सड़क का लेवल बराबर हो गया जिससे किशोर को पता नहीं चला और वह तालाब में डूब गया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)