वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में कावड़ यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। बता दे कि श्रावण मास के पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने और जल लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु देव भूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं और इस यात्रा के दौरान कावड़ियों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसलिए उत्तराखंड पुलिस लगातार इनकी मदद करने का प्रयास कर रही है। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालु डॉ. अधिराज सिंह के साथ यहां एक हादसा हुआ। उनका फोन कही गिर गया जिसके बाद उन्हें उनके फोन को खोने से बहुत दुख हुआ। डॉ अधिराज सिंह द्वारा इस मामले में चौकी घांघरिया पर आकर सूचना दी गई और उन्होंने बताया कि उनका फोन लगभग ₹1,40,000 का है जो कि पैदल मार्ग पर कहीं खो गया है और फोन की तलाश उन्होंने तथा उनके साथियों ने की लेकिन फोन नहीं मिला तभी चमोली पुलिस ने उन्हें फोन ढूंढ लेने का आश्वासन दिया और फोन की तलाश की गई। कड़ी मेहनत मशक्कत के पश्चात उक्त मोबाइल फोन को चौकी घांघरिया से पैदल लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर पत्थर की चट्टान के बीच से सकुशल बरामद कर लिया गया और श्रद्धालु डॉ अधिराज को उनका फोन लौटाया गया जिससे उनकी खोई हुई मुस्कान भी लौट आई।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर