वन बीट अधिकारियों के शिष्टमंडल ने प्रभागीय वन अधिकारी से की मुलाकात, कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

अल्मोड़ा| बीते दिवस वन बीट अधिकारी संघ शाखा अल्मोड़ा के एक शिष्टमंडल द्वारा दीपक सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा से शिष्टाचार भेंट की गई।


भेंट वार्ता के दौरान अल्मोड़ा वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में तैनात कर्मचारियों की फील्ड स्तरीय समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा वनों की सुरक्षा व वन अपराधों पर नियंत्रण किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये तथा वन कर्मचारियों की फील्ड स्तरीय समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
शिष्टमंडल में वन बीट अधिकारी संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष बलवंत भण्डारी, संरक्षक हीरा सिंह बिष्ट, वृत उपाध्यक्ष हरेंद्र सतवाल, जिला महामंत्री खजान सिंह मेहता, महिला उपाध्यक्ष पूनम पंत, कुबेर चन्द्र आर्या आदि उपस्थित रहे।