ढैलीं-कुज्याड़ी मोटरमार्ग सुधारीकरण की स्वीकृति प्रदान, सांसद टम्टा एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

अल्मोड़ा। लंबे समय से लंबित ढैलीं -कुज्याड़ी संपर्क मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अल्मोड़ा कैलाश शर्मा के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से यह मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त और बदहाल हो चुका है जिसके सुधारीकरण के लिए समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से कई बार अनुरोध गया था।आज इस मोटरमार्ग में गाड़ी का आवागमन बहुत जोखिमभरा हो चूका है और क्षेत्रवासियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान कैलाश शर्मा के द्वारा सांसद का सहयोग लेकर बदहाल हो चुके इस मार्ग के जल्द ही सुधारीकरण को लेकर ग्रामीणों को आश्वाशन दिया गया। ग्रामीणों ने कहा उन्हें खुशी है कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित कैलाश शर्मा जी आज उनकी परेशानियों को समझा और इस मोटरमार्ग के सुधारीकरण की स्वीकृति प्रदान करवाई।
आभार प्रकट करने वालों में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जमन सिंह रावत, राम सिंह रावत, वरिष्ठ समजसेवी गिरीश शर्मा, बहादुर सिंह सलाल, नितिन बहुगुणा, दिनेश चंद जोशी, हेम चंद्र जोशी, ललित मोहन जोशी, राजेंद्र जोशी, चन्दन बहुगुणा, उर्बा दत्त बहुगुणा, जगत रावत, प्रेम रावत, मनोज उपाध्याय, सूरज सलाल, महेंद्र सिंह स्युनी, कमल मेहरा, नंदन उपाध्याय, सचिन आर्या, पुष्कर रावत, प्रमोद आर्या, हरिओम प्रसाद, रविन्द्र रावत, दीवान राम, रमेश लाल, प्रमोद कुमार आदि थे।