समग्र शिक्षा के कार्यों में उत्तराखंड, हिमाचल और यूपी से आगे, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड समग्र शिक्षा के कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में हिमाचल और यूपी से आगे निकल गया है| राज्य ने निर्माण कार्यों की अलग-अलग श्रेणियों में दूसरा तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया है|


बता दें समग्र शिक्षा की केंद्रीय शिक्षा सचिव शिक्षा संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में राज्यों की समीक्षा हुई| समीक्षा के दौरान खुलासा हुआ कि उत्तराखंड में स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 97 प्रतिशत से अधिक प्रगति की है| उत्तराखंड को अच्छी राज्यों की श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि हिमाचल के 28.8% और उत्तर प्रदेश के 38% काम बचा हुआ है|
बालक शौचालय में भी उत्तराखंड के केवल 3% काम लंबित है| इस श्रेणी में राज्य को अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में चौथा स्थान मिला है|
बता दें बालिका शौचालय निर्माण में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है, जबकि दिव्यांग बच्चों के शौचालय निर्माण में राज्य को छठा स्थान मिला है|