हरिद्वार- धर्मनगरी में हो रही है भगवान भोले की जय जयकार…. अब तक जल भरने के लिए पहुंचे इतने लाख कावड़ यात्री

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही भोले भंडारी की जय जयकार भी शुरू हो चुकी है। चारों दिशाएं भगवान शिव शंकर की जय जयकार से गूंज उठी हैं। श्रावण मास के पहले 2 दिन धर्मनगरी हरिद्वार खासकर हरकी पौड़ी क्षेत्र का नजारा अलग ही नजर आ रहा है और आज शुक्रवार को भी हरकी पौड़ी पर कावड़ यात्रियों की भीड़ जल भरने के लिए पहुंची। बता दें कि कावड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जा रहा है। स्वागत से अभिभूत कावड़ यात्रियों की हर-हर महादेव की गूंज पूरे क्षेत्र को गुजायमान कर रही है और यात्री सरकार की तैयारियों की प्रशंसा भी कर रहे हैं। बता दें कि अब तक करीब 21लाख से अधिक कावड़ यात्री हरिद्वार जल लेने के लिए पहुंचे हैं और कावड़ यात्रियों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 15 जुलाई तक धर्म नगरी कांवड़ मेले के रंग में रंगी रहेगी और कदम कदम पर धर्म आध्यात्मिक की गंगा बहेगी। हरिद्वार में विभिन्न राज्यों के कावड़ यात्री जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं और उनकी भीड़ से हरिद्वार में काफी रौनक है।