
उत्तराखंड राज्य में लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।यह परिणाम गुरुवार की देर शाम जारी किए गए हैं। पटवारी परीक्षा में 388 और लेखपाल में 172 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें कि आयोग की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड किए गए हैं मगर आईटीडीए का सर्वर डाउन होने के चलते साइट नहीं खुली। बता दें कि 8 जनवरी को लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रदेश के 498 केंद्रों पर करवाई गई थी परीक्षा 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की गई थी और इन परीक्षाओं में 158210 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 114071 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते राज्य लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी को परीक्षा रद्द कर दी और 12 फरवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद दोबारा यह परीक्षा आयोजित हुए और अब इसका रिजल्ट जारी हो चुका है जो कि आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। बता दें कि पटवारी परीक्षा में पौड़ी से 79, नैनीताल से 27 ,देहरादून से नौ ,चंपावत से 26, चमोली से 26, बागेश्वर से 18 ,अल्मोड़ा से 49, पिथौरागढ़ से 38, रुद्रप्रयाग से 12, टिहरी से 44 और उत्तरकाशी से 60 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
