Uttarakhand- बारिश के पानी से हरिद्वार में हो रहा है जलभराव……. नाकाम रहे सारे इंतजाम

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में मानसून की पहली बारिश के चलते प्रशासन द्वारा किए गए सारे इंतजाम नाकाम दिख रहे हैं। बता दे की पहली बारिश से हरिद्वार, रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव हो गया है और सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम पानी निकालने के लिए पहुंची। इससे पहले भी बीते रविवार को क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण शहर जलमग्न हो गया और सभी पार्किंगो में भी पानी भर गया। इतना ही नहीं बल्कि सड़कों पर भी वाहन डूबने लगे और यात्रियों ने अपने वाहन पार्किंग के बाद हाईवे पर खड़े कर दिए हैं। मानसून की पहली बारिश पर हरिद्वार में सारे इंतजाम नाकाम चल रहे हैं। जगह-जगह जाम लग गया है और पुलिसकर्मी छाता लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए और अधीनस्थों का हौसला बढ़ाने के लिए एसएसपी अजय सिंह भी सड़क पर उतरे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए। बता दें कि हरिद्वार में बीते रविवार से ही बारिश का दौर जारी है जिससे विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया है यहां तक कि दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया है और वाहनों की पार्किंग भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है जिससे शहर में अव्यवस्था पैदा हो गई है। एसएसपी ने यातायात व्यवस्था और जलभराव से ट्रैफिक संचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सिंचाई विभाग, नगर निगम, लोनिवि आदि विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।