Uttarakhand- बाजारों में पहुंचा फलों का राजा आम….. बारिश के बाद बढ़ी मिठास

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी की मंडी में फलों का राजा आम पहुंचना शुरू हो गया है। बता दे कि बरसात के मौसम के बाद यह और ज्यादा मीठा हो गया है। बाजार में आम के आते ही बाजार गुलजार हो गया है। बारिश के बाद आम की मिठास बढ़ने के साथ ही बाजार में इसकी बिक्री भी काफी तेजी से होगी। बता दें कि हल्द्वानी की मंडी में वर्तमान समय में आम की आवक 1500 से 2000 नग हो रही है जो कि मंडी में 15 से ₹30 किलो बिक रहा है और बाजार में 30 से ₹50 तक फुटकर दर में आम की बिक्री हो रही है। रामनगर से लेकर सहारनपुर तक का क्षेत्र आम के लिए काफी प्रसिद्ध है। मंडी में हर रोज 1500 से 2000 नग आम आ रहा है और बारिश के बाद आम का स्वाद तथा मिठास दोनों बदल जाते हैं। फल व्यापारियों का कहना है कि जून के अंत व जुलाई के प्रथम सप्ताह तक बारिश यदि ठीक-ठाक हुई तो आम में मिठास बढ़ जाएगी इससे मंडी में आम की आवक बढ़ेगी जो कि 6 से 7 हजार नग तक पहुंच जाएगी।