Uttarakhand- हाईकोर्ट ने वन दरोगा भर्ती पर लगाई रोक…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में स्थित हाईकोर्ट द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दरोगा भर्ती पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि 5 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी और तब तक इस भर्ती पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने पिछली भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के यूकेएसएसएससी के निर्णय को चुनौती देकर नई भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसमें 620 आवेदक परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि कुछ आवेदकों द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग करने का मामला सामने आने के बाद यूकेएसएसएससी ने पिछली भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भर्ती एजेंसी की मदद से दोषी अभ्यर्थियों को बाहर करने का आदेश दिया था हालांकि यूकेएसएसएससी द्वारा एजेंसी की मदद नहीं ली गई और नई भर्ती प्रक्रिया जारी रखी। बता दें कि उधम सिंह नगर की याचिकाकर्ता निधि जोशी व अन्य ने याचिका दायर करते हुए कहा है कि गड़बड़ी करने वालों की पहचान की जानी चाहिए और इस मामले में पूरी परीक्षा प्रक्रिया को रद्द करने की आवश्यकता नहीं है। इस मामले में यूकेएसएसएससी के रवैए को देखते हुए कोर्ट ने 5 जुलाई तक वन दरोगा भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी हैं और इस मामले में अगली सुनवाई 5 जुलाई को रखी गई है।