
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एक नेपाली की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नेपाली सेही को मारने के लिए गया था और उसके बाद वह गुफा से बाहर नहीं निकल पाया। फिलहाल पुलिस ने गुफा के अंदर से नेपाली के शव का रेस्क्यू कर लिया है और शव का पंचनामा भर उसे उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। बता दें कि रीमा क्षेत्र में कार्यरत 22 वर्षीय भरत बुडा निवासी बैलेख वार्ड नंबर 3 नगर पालिका मूल रूप से नेपाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस ने उसके शव का रेस्क्यू कर लिया है और बताया गया कि वह जंगल में लकड़ी लेने गया था जहां उसे सेही दिखाई दिया। उसका पीछा करते हुए वह गुफा में घुस गया मगर वह बाहर नहीं आ पाया। उसके साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी और दोनों पैर फंस जाने के कारण वह गुफा से बाहर नहीं निकल पाया जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है और कोतवाल केएस नेगी का कहना है कि वह इस घटना की जांच कर रहे है।

