अमेरिका और भारत की साझेदारी बदल सकती है 21वी सदी की दुनिया का भाग्य…… जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं और भारत और अमेरिका की साझेदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूएस और भारत के बढ़ते आर्थिक संबंधों से 21 वी सदी की दुनिया का भाग्य बदल सकता है। बता दें कि कैनेडी सेंटर में यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित करते हुए उनका कहना था कि इस कार्यक्रम का उन्हें बेसब्री से इंतजार था और भारतीय-अमेरिकी इस देश के विकास की यात्रा के सबसे मजबूत स्तंभ है और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत – अमेरिकी साझा सपना और दृढ़ संकल्प 21वीं सदी में दुनिया की तकदीर बदलने का सामर्थ्य रखता है। इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास आने वाले समय की एक और चुनौती का सबसे बड़ा समाधान है जो एजिंग है। यह खपत, उत्पादन और नवाचार को प्रभावित करता है और दुनिया का जो भी देश भारत से जुड़ेगा उसका उतना ही फायदा होगा। पीएम का कहना था कि भारत कोरोना काल में भी कभी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटा और दुनिया को कोरोना वैक्सीन भी दी क्योंकि हमारा दिल तो बड़ा है ही साथ में विश्व शांति के लिए हमारा कमेंटमेंट उससे भी बड़ा है।