उड़ीसा में रेल हादसे के बाद 1000 से अधिक लोगों द्वारा किया जा रहा है मरम्मत का कार्य……. पढ़ें पूरी खबर

बीते शुक्रवार की शाम को उड़ीसा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद वहां पर मरम्मत का कार्य जारी है। इस कार्य में 1000 से अधिक लोग लगे हुए हैं और जल्द ही हालातों को सामान्य बनाने के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3 से 4 रेलवे और रोड क्रेन को तैनात किया गया है। बता दें कि बालासोर में हुए इस भीषण हादसे के दौरान 288 लोगों ने अब तक अपनी जान गवा दी है और घायलों की संख्या बढ़कर 1100 से ज्यादा हो गई है। घायलों में से 100 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस दुर्घटना को देश की तीसरी सबसे बड़ी दुर्घटना बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेल लाइन का सिग्नल दिया गया था लेकिन इसे वापस ले लिया गया इससे ट्रेन लूप लाइन में चली गई और वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।