हल्द्वानी:- बार में बैठकर जमकर पी शराब, पेटभर खाया खाना, बिल देने की बारी आई तो खुद को बताया एसओजी…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां रामपुर रोड स्थित एक बार में बैठकर दो युवकों ने खूब शराब पी और पेट भरकर खाना खाया। इस दौरान उनका 4000 बिल आ गया और जब बिल देने की बारी आई तो दोनों के होश उड़ गए। दोनों ने खुद को एसओजी कर्मी बताया और बिल देने से मना करने लगे तथा इसके बाद बार संचालक ने पुलिस को बुला लिया तब जाकर सारा सच सामने आ गया। बता दें कि बार में बैठकर दोनों युवकों ने डेढ़ घंटे तक खूब शराब पी और 2 घंटे खाने- पीने के बाद दोनों उठकर काउंटर पर पहुंचे तथा 4000 बिल देखकर दोनों के होश उड़ गए और दोनों खुद को एसओजी बताने लगे तभी संचालक में पुलिस बुला ली और मौके पर टीपी नगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी ने पुलिसकर्मियों को भेज दिया तथा युवकों को चौकी लाने के निर्देश दिए गए जिसके बाद सारा सच लोगों के सामने आ गया।