अल्मोड़ा:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता……. 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस प्रशासन लगातार मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि अवैध तरीके से नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है और इसी कड़ी में अल्मोड़ा के सोमेश्वर पुलिस ने अवैध रूप से रखी हुई शराब की 8 पेटियां बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने शराब के साथ रेस्टोरेंट के संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई। बता दें कि जगह-जगह पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रनमन नामक स्थान में गोस्वामी रेस्टोरेंट में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। पुलिस ने वहां पर छापा मारकर 8 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब की बरामद की। रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। बरामद की गई शराब को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है और आरोपित को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।