
अब बगैर बायोमेट्रिक हाजिरी के जिला अस्पताल में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा| यह व्यवस्था 1 जून से शुरू हो गई है|
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर समेत सभी कर्मियों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी|
बता दे पहले जिले के अस्पतालों में डॉक्टर और अन्य कर्मियों के गायब रहने के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इस प्रकार की व्यवस्था का निर्णय लिया गया है|
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ पीके सिन्हा के मुताबिक, 1 जून से अस्पताल में तैनात हर कर्मी को बायोमेट्रिक मशीन में हाजिरी लगानी है| ऐसा नहीं किया तो उनका वेतन कटेगा| कहा कि जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सालयों में डॉक्टर और अन्य कर्मियों की बिना अवकाश के गायक देने के मामले सामने आए हैं, जिस कारण मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी होती है| अब ऐसा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है|
बता दें चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के अस्पताल पहुंचने और छोड़ने का समय मशीन में दर्ज होगा| इससे स्वास्थ्य कर्मियों के गायब होने पर लगाम लगेगी|
जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन काफी समय से शोपीस बनी हुई है| अब लापरवाही की शिकायतें मिलने के बाद इस मशीन का पुनः संचालन हो गया है|
