Uttarakhand- मिशन अमृत सरोवर की मुहिम में राज्य ने हासिल की छठवी रैंक

उत्तराखंड राज्य ने मिशन अमृत सरोवर की मुहिम के अंतर्गत वर्तमान समय में छठवीं रैंक हासिल की है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य पर्यावरण की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और यहां ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन अमृत सरोवर की मुहिम काफी कारगर साबित हो रही है। मिशन में 975 के लक्ष्य के सापेक्ष राज्य में अब तक 1166 अमृत सरोवर तैयार हो चुके हैं जबकि 143 सरोवरों में कार्य चल रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए बीते वर्ष 24 अप्रैल को अमृत सरोवर की शुरुआत की गई । आजादी के अमृत काल को देखते हुए प्रत्येक जिले में 75-75 सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और उत्तराखंड ने इस मिशन में पूरे देशभर में छठवी रैंक हासिल की है। रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने पहला, जम्मू और कश्मीर ने दूसरा, त्रिपुरा ने तीसरा, कर्नाटक ने चौथा व छत्तीसगढ़ ने पांचवा स्थान हासिल किया है वही छठे स्थान पर उत्तराखंड राज्य हैं।