उत्तराखंड राज्य में इस बार श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे कि चारधाम यात्रा को लेकर ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों के श्रद्धालु भी काफी उत्साहित हैं और इस वर्ष उमड़ी भीड़ ने एक माह में ही पिछले वर्ष के पूरे यात्रा काल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। व्यवसायिक वाहनों के लिए बन रहे ग्रीन कार्ड के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष अब तक 20,300 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं जबकि गत वर्ष पूरे यात्रा काल में 20303 ग्रीन कार्ड जारी हुए थे। यात्रा को लेकर परिवहन नोडल अधिकारी आरटीओ सुनील शर्मा ने उम्मीद जताई है कि अगले 20 दिन में चार धाम यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी और पिछले साल की अपेक्षा इस बार काफी अधिक मात्रा में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आएंगे। बता दें कि इस वर्ष गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुले जिसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट भी खोल दिए गए और तब से लेकर अब तक यात्रा प्रारंभ हुए केवल एक माह ही हुआ है और इस दौरान केवल 1 माह के अंदर भीड़ ने पिछले साल के यात्रा काल की बराबरी कर ली है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक