
उत्तराखंड राज्य में पुलिस ने कुमाऊं आईजी के दिए गए निर्देशों के 22 दिन बाद तनुजा तथा उसके पति शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने इन दोनों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। दंपति जमीन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं और इन दोनों के खिलाफ मुखानी थाने में 5 प्राथमिकी दर्ज है। जानकारी के मुताबिक सागर कॉलोनी ग्राम छड़ायल मुखानी निवासी शेखर पांडे तथा उसकी पत्नी तनुजा पांडे प्रॉपर्टी की डीलिंग करते हैं और लोगों को जमीन दिखाकर लाखों रुपए ले जाते हैं लेकिन लोगों के नाम पर जमीन रजिस्टर नहीं होती। बीते 4 मई को एक पीड़ित ने कुमाऊं आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे के जनता दरबार में दंपति की शिकायत कराई थी जिस पर उनके द्वारा दंपति की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं तथा पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी तथा पुलिस टीम ने पंजाब के जरनैल एनक्लेव टू नियर गणों मंदिर जीरकपुर से आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। टीम में आम्रपाली चौकी इंचार्ज अनिल कुमार , हल्दुचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, महिला दरोगा ज्योति कोरंगा ,हेड कांस्टेबल जीवनलाल चन्याल तथा कॉन्स्टेबल अनिल गिरी शामिल रहें।
