
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। बता दें कि नैनीताल में पंच सितारा होटल रेडिसन के गार्ड ने अज्ञात कारणों के चलते किराए के कमरे में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि मृतक के मोबाइल में आत्महत्या के कारणों की रिकॉर्डिंग है तथा पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर परिवार वालों को सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र सत्यपाल किराए के कमरे में उत्तराखंड में रहता है वह नैनीताल रोड स्थित पंच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में गार्ड था। बताया जा रहा है कि उसने शनिवार की रात को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। देर रात को जब मकान मालकिन उसके कमरे के पास से गुजरी तो वह फंदे से लटका हुआ मिला जिसे देख मकान मालकिन के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने शोर मचाया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा पुलिस को इस मामले में सूचना दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा पुलिस ने मृतक के मोबाइल को भी ले लिया है।
