बागेश्वर:- दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आए थे चार दोस्त…… नदी में नहाने के दौरान एक की मौत

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में सरयू नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि उसके तीन दोस्त इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। यह लोग दिल्ली से दोस्त के विवाह में शामिल होने के लिए आए थे और सरयू नदी में नहाने चले गए तथा नहाने के दौरान एक दोस्त की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नगर के तल्ला बिलौना निवासी सुरेश लाल के पुत्र पंकज का विवाह आगामी 27 मई को है जो कि दिल्ली में रहता है उसके विवाह में उसके साथी 25 वर्षीय प्रिंस ,30 वर्षीय खुशाल ,28 वर्षीय राहुल और 26 वर्षीय अक्षय भी शामिल होने के लिए आए थे। यह चारों आज रविवार की सुबह गांव पहुंचे और नाश्ता करने के बाद सरयू नदी की तरफ चले गए तथा वहां नदी में नहाने लगे तभी 25 वर्षीय प्रिंस गहराई की तरफ अंदर डूब गया उसे काफी खोजने की कोशिश की गई मगर वह नहीं मिला। इस घटना के बाद गांव में कोहराम का माहौल है फिलहाल डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है। इस घटना के दौरान बचे तीनों अन्य साथी भी बदहवास है तथा पुलिस द्वारा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।