
अल्मोड़ा| बिजली की खपत कम करने के लिए उरेडा स्कूलों और अस्पतालों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में ऊर्जा दक्ष पंखे लगाएगा| जिसके तहत पहले चरण में नगरपालिका, विभिन्न अस्पतालों, स्कूलों में 183 ऊर्जा दक्ष पंखे लगाए जाएंगे|
दावा किया गया है कि इन पंखों से 50% तक बिजली की खपत कम होगी|
दरअसल गर्मी बढ़ते ही सरकारी कार्यालयों और घरों में पंखे का उपयोग बढ़ते ही बिजली की खपत भी बढ़ती है| ऐसे में उरेडा ने बिजली खपत कम करने की कवायद शुरू की है| जिसके मुताबिक उर्जा दक्ष पंखे आम पंखों की अपेक्षा 50% से अधिक बिजली की खपत कर सकेंगे|
निदेशालय स्तर पर यह निर्णय होने पर पिछले दिनों इन पंखों को स्थापित करने के लिए स्कूलों, अस्पतालों और सरकारी संसाधनों का सर्वे किया गया|
पहले चरण में जिले में सरकारी संस्थानों में 183 ऊर्जा दक्ष पंखे लगाने का निर्णय लिया गया है|
जहां, पूरे दिन आम पंखा संचालित होने से 80 वाट की बिजली खर्च होती है, वहीं उर्जा दक्ष पंखे के उपयोग से महज 26 वाट बिजली ही खपत होगी|
रह पंखे सभी संस्थानों में निशुल्क स्थापित किए जाएंगे|
बता दें, ऊर्जा दक्ष पंखे की कीमत 2,600 रुपये है| जिसकी खरीद निदेशालय स्तर पर हुई है| इनको लगाने का काम शुरू हो गया है|
