अल्मोड़ा:- महिला अपराधों व नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए किए जाएंगे कार्य….. जानिए क्या बोलें जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

अल्मोड़ा जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार रामचंद्र राजगुरु को मिला है। उनका कहना है कि वह जिले में बढ़ते महिला अपराधों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कार्य करेंगे और इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग लेकर कार्य किया जाएगा। बीते बुधवार को अल्मोड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने चार्ज ले लिया है और चार्ज लेने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिला संबंधी अपराध और नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ते जा रहे है इसके लिए विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। नशा तस्करों को रोकने के लिए पुलिस पहले से कार्य कर रही है और पूरी तरह इन पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे की दलदल में फंस कर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है तथा भटके युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी और समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। शहरों में जाम की समस्या से निपटने के लिए भी प्लान बनाया जाएगा। साथ में राजगुरु ने कहा कि कानून व्यवस्था को बहाल रखना पहली प्राथमिकता रहेगी। पहाड़ में सोशल पुलिसिंग की जरूरत है और यह बिना आम लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है।