
उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आज गुरुवार को काफल पार्टी होने वाली है। इस संबंध में सारी तैयारियां पूर्ण हो गई है। उनके पैतृक गांव मोहनरी में होने वाली काफल पार्टी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बाजार दिलाना है। 18 मई को दोपहर 1:00 से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पैतृक गांव मोहनरी में काफल पार्टी करेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। वहां पर पार्टी के पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक दो क्विंटल काफल लेकर पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही वह सिलबट्टे में पिसा पहाड़ी नमक भी तैयार करवा रहे है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी संस्कृति और हमारे पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं तथा अब वह काफल पार्टी करने जा रहे है जिससे पहाड़ी उत्पादों को विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया जाएगा।
