
अल्मोड़ा। जिले में जनता बिजली कटौती से काफी परेशान है। बता दें कि जिले की सल्ट विधानसभा में रोजाना बिजली की कटौती ने लोगों की समस्याओं को काफी बढ़ा दिया है। बिजली जाने से शशिखाल कोटेश्वर पेयजल योजना से पंपिंग ठप पड़ गई तथा पंपिंग ठप होने से टंकी में पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्र नहीं हो पा रहा है और इससे क्षेत्र के लगभग 30 से अधिक गांवों की 15000 जनसंख्या पानी के लिए तरस रही है। गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में बिजली कटौती शुरू हो गई है और इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंप ऑपरेटर जगमोहन द्वारा बताया गया कि बीते कई दिनों से बिजली कटौती हो रही है जिससे पंप लगातार काम नहीं कर रहा है। रोजाना पंप सुबह 5:00 से शाम 7:00 बजे तक पानी फेकने का काम करता है लेकिन आजकल 8 से 10 घंटे रोजाना बिजली कटौती के कारण पंप के सुचारू रूप से काम करने में दिक्कत आ रही है जिससे पानी का संकट गहरा गया है। ऊर्जा निगम को भी इस बारे में सूचित किया गया है लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है जिससे क्षेत्र के लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है।
