![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नैनीताल में दबिश दी और वहां से युवक को पूछताछ के लिए उठाया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हत्या के प्रकरण में नैनीताल के युवक की कार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया है और दिल्ली में पुलिस की ओर से एक अज्ञात शव बरामद करने के बाद मामले की तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद मामले में हत्या की बात सामने आई है और इसके बाद पुलिस की ओर से जांच कमेटी गठित कर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खगाले गए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में नैनीताल नंबर की कार को देखा गया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने नैनीताल पहुंचकर संबंधित कार के स्वामी का पता लगाया और इसी बीच पता चला कि उस कार को एक युवक चलाता था। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है और यह घटना दिल्ली से जुड़ी होने के कारण नैनीताल पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस को जांच में सहयोग किया जाएगा।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)