उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और इस दौरान कई यात्रियों ने हृदय गति रुकने के कारण अपनी जान गवा दी है। वही क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां तीर्थयात्रियों से भरी बस बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई। केदारनाथ धाम से ऋषिकेश जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी और बस पलटने से यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी भी यात्री को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई तथा यात्रियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे एनएच 58 बदरीनाथ हाईवे पर केदारनाथ धाम से आ रहे गुजरात के अहमदाबाद के यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलट गई और व्यासी चौकी पुलिस ने एसडीआरएफ को इस बात की सूचना दी। बता दें कि सभी यात्री अहमदाबाद के रहने वाले हैं। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया और गंभीर यात्रियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश भेज दिया गया वहीं अन्य यात्रियों को भी दूसरे वाहन से ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया था और इस दौरान किसी भी यात्री ने अपनी जान नहीं गवाई जो कि राहत की बात है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर