अल्मोड़ा:- परचून की दुकान में शराब बेच रहा था दुकानदार…… पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अभियान चला रही है और मादक पदार्थों की अवैध रूप से तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी कर रही है। पिछले कुछ समय से पुलिस ने ऐसे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो कि अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिले में भी पुलिस का ऑपरेशन ट्रिपल आर जारी है और ऑपरेशन ट्रिपल आर के तहत पुलिस चेकिंग अभियान चला रही हैं तथा इस दौरान पुलिस ने भत्रौजखान में चेकिंग अभियान के दौरान परचून की दुकान में रखे 40 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की और आरोपित दिनेश सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी हरड़ा तड़ीयाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वही बरामद की गई शराब पुलिस द्वारा सीज कर दी गई है और पुलिस का कहना है कि जो भी मादक पदार्थों की तस्करी अवैध रूप से करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।