अल्मोड़ा:- नवजात की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए जांच के आदेश

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने रावत अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज समेत दो अस्पतालों से हल्द्वानी रेफर हुए नवजात की मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संज्ञान लिया है। उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक और जिला प्रशासन को प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को फलसीमा निवासी अंकित आर्य की पत्नी आरती आर्य को प्रसव पीड़ा उठी उसके बाद परिजन गर्भवती को लेकर अस्पताल आए लेकिन एनटीडी के पास ही उसने नवजात को जन्म दिया जिसके बाद उसे महिला अस्पताल लाया गया और यहां से नवजात को बेस और फिर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जहां हल्द्वानी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि 108 में ऑक्सीजन सिलेंडर समाप्त होने पर उसे बदलने में भी समय लगा जिससे नवजात की जान चली गई और इस मामले का संज्ञान लेते हुए डॉ. धन सिंह रावत द्वारा सख्त कार्यवाही और जांच के आदेश दिए गए हैं।