उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के छात्र परीक्षाफल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है|
उत्तराखंड बोर्ड की सचिव नीता तिवारी के अनुसार, परीक्षाफल मई के अंतिम सप्ताह में जारी होगा|
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड में इस साल हाईस्कूल में 130027 संस्थागत, 2088 व्यक्तिगत और इंटर में 123511 संस्थागत, 3813 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत थे| परीक्षा के लिए 1253 केंद्र बनाए गए थे| 132115 छात्रों ने हाईस्कूल और 127424 छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा दी| परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित हुई थी| 29 अप्रैल को मूल्यांकन समाप्त हो चुका है|
वहीं, सीबीएसई में हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है| अब रिजल्ट की तैयारी है| जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई का रिजल्ट भी इसी माह जारी हो सकता है, लेकिन ऐसी कोई अधिकृत सूचना नहीं है|