पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘द केरला स्टोरी’ पर लगाई रोक……. जानिए क्या बोली सीएम ममता बनर्जी

पूरे देश के दर्शकों के मन को भा रही फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर काफी विवाद चल रहा है और कई दिलों में नफरत पैदा हो गई है। कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हुआ है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में इसकी घोषणा की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि फिल्म को राज्य में चल रहे स्क्रीन से हटा दिया जाए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले भी ‘कश्मीर फाइल्स’ लेकर आए थे और अब ‘केरला स्टोरी’ लेकर आए हैं जिसके बाद आगे बंगाल फाइल्स तैयार करने की योजना बन रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि तोड़ मरोड़कर पेश किए गए तथ्यों के साथ केरल को बदनाम करने की यह साजिश है और बंगाल में शांति बनाए रखने तथा अपराधों और हिंसा को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभाई है जो उन 32000 महिलाओं में शामिल है जो कि केरला से लापता हो गई और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हुई। यह फ़िल्म ‘लव जिहाद’ पर प्रकाश डालती हैं।