
चंपावत से दुखद समाचार सामने आ रहा है, जहां रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे परिवार पर जंगल में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया| हमले में ढाई साल के मासूम की मौत हुई है| वह जंगल में खाई में पड़ा मिला|
जानकारी के मुताबिक, कोर्टकेंद्री के गणेशराम का परिवार बीते गुरुवार को जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव बांस बरकूम जा रहा था, वहां गणेश के साले की शादी थी| रास्ते में अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया| इस दौरान गणेश राम और उसकी पत्नी 6 महीने की बेटी को लेकर किसी तरह बच निकले, लेकिन 19 साल का भतीजा मनोज उनके ढाई साल के बेटे कार्तिक को लेकर दूसरी दिशा की ओर भाग गया| मधुमक्खियां उनके पीछे पड़ गई| वह कार्तिक को जंगल में छोड़कर एसएसबी की खेत ब्यूरी बीएसपी पहुंच गया| वहां वह बेहोश हो गया| जिसको उप जिला अस्पताल में इलाज के बाद देर शाम होश आया| जब उसने कार्तिक के बारे में बताया तो वहां अफरा-तफरी मच गई|
परिजनों के साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम फौरन रेस्क्यू में जुट गई| जंगल में खोजबीन के बाद सुबह कार्तिक एक खाई में अचेतन अवस्था में पड़ा मिला| जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया|
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को मधुमक्खियों ने काटा था| इसके अलावा उसके सिर पर भी चोट थी| जब मनोज अस्पताल में था परिजन सोच रहे थे कि वह कार्तिक को गांव में ही या फिर किसी के पास सुरक्षित छोड़ गया होगा| जब मनोज को होश आउ तब वह कार्तिक के जंगल में होने की बात बताता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी| अगर यह बात पहले पता चल जाती तो कार्तिक को बचाया जा सकता था|
