Uttarakhand-फर्जी सूचनाओं पर रोक लगाने के लिए गूगल ने बनाया यह प्लान

देश में फर्जी सूचनाओं पर रोक लगाने के लिए गूगल ने नए कदम उठाने और सरकारी नियमों का पालन करने को कहा है। गूगल के कंट्री हेड एंड वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता का कहना है कि कंपनी फैक्ट- चेकिंग से जुड़ी सरकारी जरूरतों को पूरा करेगी और देश के कानूनों का पालन करने के लिए भी उन्होंने कहा है तथा फर्जी सूचनाओं को लेकर गूगल के दृष्टिकोण तथा सरकार की मंशा में काफी समानता है। उनका कहना है कि कानून का पालन करने और यूजर्स के लिए नए समाधान निकालने से बड़ी चीज कुछ नहीं है और हमारा नजरिया साफ है। सूचना व्यवस्थित करें और उपभोक्ताओं के लिए मददगार तथा सुरक्षित बनाए । उन्होंने कहा कि सरकार जब कोई कानून लाती है तो उसकी मंशा यह सुनिश्चित करना होता है कि ऐसे लोगों के लिए सुरक्षित और मददगार बनाएं। फर्जी सूचना से संबंधित नियमों के तहत सरकार अब गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी इंटरनेट कंपनियों को जवाबदेह बनाना चाहती है। सरकार इसके लिए आईटी नियमों में बदलाव कर सेफ हार्बर क्लास को हटाने पर विचार कर रही है। नए नियमों के बनाए जाने के बाद अधिसूचित फैक्ट चेकर द्वारा गलत या भ्रामक जानकारी के रूप में चयनित की गई सामग्री को कंपनी हटा देगी। नया नियम लाने के बाद आईटी मंत्रालय उस कंपनी को सूचित करेगा जो यूजर द्वारा ऑनलाइन पोस्ट की गई गलत सूचनाओं को आगे बढ़ाएगा। सरकार ने संशोधित आईटी नियमों के तहत प्रेस सूचना ब्यूरो को एक फैक्ट चेकर के रूप में अधिसूचित करने का प्रस्ताव भी दिया है इससे अब गूगल में फर्जी सूचनाओं का प्रचार- प्रसार नहीं हो पाएगा।