शराब माफियाओं के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में
एस0ओ0जी0 व थाना गंगोलीहाट पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन में राजस्थान ब्रान्ड की 50-50 मार्का की कुल- 85 पेटी व 06 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 25.11.2021 को प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री जावेद हसन व प्रभारी थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, श्री दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए चौकी पनार बैरियर पर चैकिंग करते हुए वाहन पिकअप संख्या- HR 66B 7075 को रोककर चैक किया गया, जिसमें अभियुक्तगण क्रमश: 1. प्रकाश यादव उर्फ देवराज पुत्र बस्ती राम, निवासी- ग्राम रामबास तह0/ थाना मुण्डावर जिला अलवर राजस्थान उम्र- 35 वर्ष व 2. पवन यादव पुत्र उदयभान, निवासी- ग्राम व पोस्ट काकरदोया थाना महरोड़ जिला अलवर राजस्थान उम्र- 32 वर्ष, द्वारा उक्त वाहन में राजस्थान ब्राण्ड की 50-50 मार्का की कुल- 85 पेटी व 06 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जाई जा रही थी जिस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया| अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है|
पुलिस टीम –
- उ0नि0 जावेद हसन- प्रभारी एस0ओ0जी0 पिथौरागढ़
- उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह- प्रभारी थानाध्यक्ष गंगोलीहाट
- कानि0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0
- कानि0 बलवन्त सिंह- एस0ओ0जी0
- कानि0 राकेश सिंह बोहरा – थाना गंगोलीहाट
- कानि0 नीरज चन्द- चौकी पनार
- चालक आन सिंह