शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अल्मोड़ा के सल्ट जिले में यह घोषणा की गई कि वह 2025 तक यानी कि उत्तराखंड की सिल्वर जुबली तक उत्तराखंड राज्य के हर छोटे से छोटे गांव में सड़क पहुंचाएंगे तथा इंटरनेट के टावर का भी निर्माण करवाएंगे आगामी 2025 तक उत्तराखंड का हर घर इंटरनेट से जुड़ जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश के हित में ही सारे कार्य किए है। तथा उन्होंने अपना ध्यान प्रदेश के विकास की ओर केंद्रित किया है। उनका कहना है कि 2025 में जब पूरा प्रदेश सिल्वर जुबली मना रहा होगा तब उत्तराखंड का हर एक गांव इंटरनेट से जुड़ा हुआ होगा इसका दावा पुष्कर सिंह धामी ने किया।
उनका कहना है कि ना सिर्फ सड़क बल्कि हवाई यात्रा को भी उत्तराखंड में पहले से अधिक विकसित किया जाएगा तथा यहां के भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां रोजगार के अवसर दिए जाएंगे जिससे उत्तराखंड से हो रहे पलायन को रोका जाएगा।सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कह चुके है कि 2020 से 2030 तक उत्तराखंड का दशक है तथा इन 10 सालों में उत्तराखंड को काफी विकसित कर दिया जाएगा जिसके लिए ना सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार भी प्रयासरत है। जनसभा के पहले सीएम ने यहां 63.33 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में पहुंचने पर वहां के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफी शानदार स्वागत किया तथा इस मौके पर अजय टम्टा व अन्य जन भी मौजूद थे।