उत्तर प्रदेश में आज उधमपुर एक्सप्रेस के दो भागों में भीषण आग लग गई| एक बागी तो पूरी तरह जल गई| हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की आग बुझाने के लिए ट्रेन को रोका गया| अभी तक किसी भी यात्री के आग में जलने या फिर झुलसने की खबर सामने नहीं आई है| लेकिन यात्रियों का सामान जल गया है| यह ट्रेन उधमपुर एक्सप्रेस उधमपुर से दुर्ग जा रही थी| ट्रेन नंबर 20848 में अचानक आग लग गई| जिसके बाद ट्रेन को होतमपुर स्टेशन पर आग बुझाने के लिए रोका गया| आसपास के लोगों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया साथ ही जीआरपी और जिला पुलिस की टीम भी वक्त पर पहुंच गई थी| जिस कारण आग पर काबू पाया गया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन यात्रियों का सामान काफी हद तक जल चुका था|
सभी आदमी खुद को सुरक्षित देकर राहत की सांस ले रहे थे| लेकिन बर्निंग ट्रेन के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने के कारण ग्रामीण भी वहां आकर इकट्ठा हो गई जिस कारण वहां काफी अफरातफरी मच गई| लोग वहां पर जल्दी ट्रेन का वीडियो बनाने लगे|