देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है और इन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो चुकी है। केंद्र द्वारा सभी राज्यों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। आज शुक्रवार की दोपहर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की जिसमें कोरोना को लेकर समीक्षा की गई और बैठक के बाद राज्य सरकारों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने को कहा है। उन्होंने कहा है कि 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को लेकर मॉक ड्रिल की जाए और इसके अलावा 8 तथा 9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ तैयारियों की समीक्षा करने का भी उन्होंने आग्रह किया तथा पुडुचेरी में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 14 मरीजों की जान गई है। वही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 530943 हो गया है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर