उत्तराखंड राज्य से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जहां मम्मी- पापा बोलते हुए बड़ा हो रहा 7 वर्ष का बच्चा अचानक बदल गया। वह मम्मी- पापा की जगह अम्मी अब्बू बोलने लगा और इस पर पूरे परिवार को हैरानी हो रही है। यह मामला देहरादून से सामने आया है। माता-पिता द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि उनका बच्चा अंग्रेजी की किताब पढ़कर असामान्य हो गया है। जिस किताब में मदर- फादर लिखा जाना चाहिए था उसमें अम्मी- अब्बू लिखा है। इसकी शिकायत बच्चे के पिता ने जिलाधिकारी सोनिका से की है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपी है, यह शिकायत जिलाधिकारी के पास देहरादून निवासी मनीष मित्तल द्वारा दर्ज करवाई गई है उन्होंने कहा कि उनका बेटा 7 साल का है और वह आईसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो में पड़ता है। अंग्रेजी विषय की गुलमोहर- दो नाम की पुस्तक के एक पाठ में मदर- फादर की जगह अम्मी- अब्बू लिखा गया है जो कि घोर आपत्ति का विषय है। इस पुस्तक का प्रकाशन ओरियंट ब्लैकस्वान हैदराबाद से किया गया है और आरोप लगाए गए हैं कि अंग्रेजी के पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है क्योंकि उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्दों प्रयोग तो हो सकता है लेकिन अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्द मिलना बिल्कुल हैरानी की बात है। इस पुस्तक पर रोक लगाने के साथ ही जांच की मांग भी उठाई गई है और इस मामले की जांच जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है तथा एक सप्ताह के भीतर मुख्य शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु