
उत्तराखंड में एक बार से कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है| रविवार को 17 लोग संक्रमित मिले हैं|
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित मरीजों में कोविड-19 के हल्के लक्षण है, जो होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं| उत्तराखंड में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है|
बीते 24 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर जिले में कोविड-19 के 17 नए मरीज मिली है|
बता दें कि बीते 5 दिनों में 76 मरीज मिल चुके है| ऐसे में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा बढ़ गया है| इसलिए हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है| सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना, छींकते, खासते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रुमाल का इस्तेमाल, बाहर से आने पर हाथों को धोना और सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए|

